देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आज मुस्लिम समाज के लोगों ने अवैध मदरसों पर प्रशासन की कार्रवाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन उस समय हुआ जब पुलिस और प्रशासन ने शहर में कई अवैध मदरसों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। मुस्लिम समाज के लोगों का कहना है कि यह कार्रवाई उनके धार्मिक अधिकारों का उल्लंघन है और बिना किसी उचित प्रक्रिया के ये कदम उठाए जा रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने यह आरोप लगाया कि प्रशासन धार्मिक संस्थाओं को निशाना बना रहा है, जबकि इन मदरसों का समाज में एक अहम योगदान है। उन्होंने पुलिस और प्रशासन से यह अपील की कि बिना उचित जांच के किसी भी धार्मिक स्थल को बंद न किया जाए।
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को शांत करने के लिए मौके पर पहुंचकर कई लोगों को हिरासत में लिया। हालात को नियंत्रण में रखने के लिए सुरक्षा बलों की तैनाती भी की गई थी। हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों को बाद में शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने की अपील के बाद रिहा कर दिया गया।